सोशल मीडिया मीम से परेशान बुजुर्ग ने आत्महत्या की

 


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट में एक बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मीम से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, कुछ युवकों ने बुजुर्ग का एक वीडियो बनाकर मीम बना दिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। रविवार को ये युवक 'भंगार लेवणो है कांई' बोल-बोलकर बुजुर्ग का मजाक उड़ा रहे थे।

इस घटना से आहत बुजुर्ग ने लोगों के सामने ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना का विवरण:

  • कुछ युवकों ने बुजुर्ग का एक वीडियो बनाकर मीम बना दिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
  • रविवार को, ये युवक 'भंगार लेवणो है कांई' बोलकर बुजुर्ग का मजाक उड़ा रहे थे।
  • बार-बार मजाक उड़ाए जाने से परेशान बुजुर्ग ने लोगों के सामने ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
  • घटना के बाद लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग दम तोड़ चुके थे।

बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने का कारण:

  • दो-तीन महीने पहले, एक जापानी महिला पर्यटक मेगुनी मारवाड़ घूमने आई थी।
  • एक दिन जब वह अपने साथियों के साथ जा रही थी तो बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा।
  • महिला ने मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या?
  • कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
Previous Post Next Post

Contact Form