Tuition Ke Baad : प्यार और यारी का अनूठा संगम

 


आज कल की इस तनावपूर्ण जिंदगी और ऐसे आधुनिक समय मे जहा लोग अपने Future के बारे मे परेशान है इसी बीच Rusk स्टूडियोज़ और Binge एक ऐसी कहानी लेकर आये गई जो आपके किशोरावस्था को पुनर्जीवित कर देगी। हम बात कर रहे है इस महीने binge के झोली से निकली  " tuition ke baad " सीरीज जो कि  लोगो के जुबान पे बनी हुई है और हो भी क्यो ना इसे आप binge के यूट्यूब चैनल पे फ्री में जो  देख सकते है और जब स्टोरी इतनी अच्छी हो तो कौन भला कौन देखना नही चाहेगातो आइए जानते है " Tuition Ke Baad " सीरीज के बारे में आराम से

 

यह कहानी है चार यारों की  जो आपको हंसाएगी भी ,रुलाएगी भी और कभी-कभी चौकायेगी भी एक प्यारी सी प्रेम कहानी और अपने शैतान दोस्तों की चटपटी यादें सबके पास होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सोचो के लेखक शिवम शर्मा  ने एक ऐसी रोमांचक पटकथा तैयार की है जिसे देखकर आप आप अपने उन ट्यूशन के यारों के साथ बनाई हुई खट्टी मीठी यादों में होने पर मजबूर हो जाएंगे Tution ke Baadआपके ट्यूशन के वो पल याद दिलाने में काफी हद तक कामयाब रहता है जब पढ़ाई लिखाई से ज्यादा  आपका मन मस्ती में लगा रहता था

 

कैरक्टर्स एंड एक्टिंग

रितिक घनसानी एस ट्यूशन का आशिक़, अभिषेक कपूर एस शोले, संयम शर्मा एस झट्टरबेर्ग, सूरज भान एस तांत्रिक, मुग्धा अग्रवाल एस ट्यूशन का क्रश और कनिका अल्लघ हमको चुलबुल के किरदार में देखने को मिलते है। इनका बचपन का प्यार, भारी सी गाली और कॉमिक टाइमिंग हमको रिझाती है। कितनी बार हम खुदको ईन किरदारों में जीते है।

 

डायलॉग्स

शिवम शर्मा ने डायलॉग्स में छोटे शहर को बखूबी दिखाया है। "पर्यावरण की चिंता है तो रात में टिश्यू पेपर क्यों बिगाड़ते हो।" चुलबुल के सरकास्टिक डायलॉग्स और आशिक़ के पहले प्यार के नादान सपने। आपसी झगड़ो की गाली, "फाइट क्लब" ढाबे के मालिक की मुफ्त की सलाह और तांत्रिक के भोले सवाल। डायलॉग्स सीरीज को सही मायने में "बिंज वाचिंग" बनाता है।

 

ये कहानी शरू होती है कोचिंग सेंटर से आप कभी ना कभी कोचिंग गए ही होंगे तो यह सीरीज आपके उन दिनों की यादों को आपके सामने जीवंत कर देगी। जिसमे चार ऐसे दोस्त है जिनकी दोस्ती काफी गहरी है और इसमें एक आशिक़ भी है और इसी आशिकी के चक्कर मे लड़ाइयां और फिर प्यार इन सब का बेहरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जो आपका रोम रोम रोमांचित कर देगा

 

मस्ती-मस्ती में ये चारों दोस्त एक शादी में जाते है बिना किसी के बुलाए अपने भी कभी ना कभी ऐसा तो किया होगा और यह मुलाकात होती है स्नेहा से हमारे आशिक़ की , उसके दोस्त और sidekick  अभिषेक से और यहा होती है प्यार की शुरुआत  आगे के एपिसोड में एक बार फिर दोनों की मुलाकात होती है और स्नेहा अपने प्यार का इजहार करती है chocolate देकर वैसे ही जैसे आपके टाइम में हुआ करता है अब 11th के एग्जाम भी पास रहे होते है और हमारे आशिक़ को इस बात की कोई भनक भी नही होती और वो निकल पड़ते है स्नेहा को प्रपोज़ करने। 

कभी chocolate दे कर तो कभी प्रेमपत्र देकर बाद में जब वो उनके सामने जाते है तो उनकी स्नेहा उन्हें मना कर देती है और इसको हमारे आशिक़ भाई नही समझते और उनका दिल टूट जाता है और आखरी मे उन्हें ये बात पता चल जाती है की वो उनके दोस्त को पसंद करती है और दोनों की दोस्ती में दरार जाती हैपर आगे वापस से दोस्ती के बीच प्यार या प्यार के बीच दोस्ती जाती है और अभिषेक स्नेहा को बता देते है की वो उन्हें पसंद तो करते है पर उनके दोस्त उनके लिए ज्यादा मायने रखते है और एक बार फिर से दोस्ती की शुरुआत होती है। और यह खत्म होती है ये कहानी । 

हमे उमीद है कि आपको यह रिव्यु पसंद आया होगा और उससे भी ज़्यादा आपको पसंद आएगी " Tuition Ke Baad " सीरीज के सारे एपिसोड तो जाइये binge के यूट्यूब चैनल पर और अभी देखिये अपने दोस्तों के साथ इस शानदार सीरीज को।


Previous Post Next Post

Contact Form